एयर इंडिया ने आज एक आर्टिकल को पब्लिश करने को लेकर माफी मांगी है। दरअसल, एयर इंडिया ने अपनी मैगजीन शुभ यात्रा में एक लेख छापा था जिसमें कहा गया था कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में मांसाहारी भोजन परोसा जाता है।
अपनी सफाई में एयर इंडिया ने कहा कि “Air India गलती के लिए माफी मांगता है। हम लोगों का इरादा भावनाओं को आहत करने का नहीं था। पत्रिका ‘शुभ यात्रा’ की प्रतियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं।”
‘शुभ यात्रा’ एयर इंडिया की मासिक पत्रिका है, जिसके एक लेख में यह गलत सूचना प्रकाशित हुई थी। इस लेख का शीर्षक ‘डिवोशन कैन बी डिलिसियस’ था। विभिन्न संगठनों और ओडिशा की जनता ने लेख को लेकर एयर इंडिया की आलोचना की थी।
#AI apologises for the error. Our intention was not to hurt sentiments. #ShubhYatra magazine copies have been removed with immediate effect.
— Air India (@airindiain) October 29, 2016
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इस मुद्दे को सख्ती के साथ उचित प्राधिकार के समक्ष उठाएंगे।” जगन्नाथ सेना के सदस्यों ने इस रिपोर्ट के विरोध में श्री मंदिर के सामने प्रदर्शन किया।