राहुल पर अमित शाह का पलटवार, कहा- दादी के समय से ही OROP लटका था

0
अमित
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन 256 प्लस के लिए आज बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हुई है। सहारनपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नें यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

अमित शाह ने परिवर्तन रैली में अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है। शाह ने कहा कि 15 वर्षों में सपा-बसपा ने यूपी का विकास रोक दिया है। चाचा-भतीजे को एक दूसरे को गाली दे रहे हैं और बुआ दोनों को गाली दे रही हैं। यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो पांच साल में हम इसे देश का नंबर एक प्रदेश बना देंगे। शाह ने दावा किया कि यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  आज काशी में अमित शाह की चुनावी रैली

शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल वोटबैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम महिलाओं के अधिकार के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। शाह ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 6 महीने में बीजेपी ऐसी 4 यात्राएं करेगी। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के चेहरे राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य होंगे। परिवर्तन रथ पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सिर्फ चार नेताओं की तस्वीर ही नजर आएगी। माना जा रहा है कि इन चार नेताओं, जो की अलग-अलग वर्ग से आते हैं, इनको आगे करके बीजेपी यूपी के वोटरों में संदेश देने की कोशिश करेगी।

इसे भी पढ़िए :  गांधी की जयंती पर गांधी के हत्यारे नाथुराम गोड्से की मुर्ति मेरठ में स्थापित

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse