सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने बताया ‘मौकापरस्त’

0
सिद्धू

पंजाब में भारतीय  जनता पार्टी ने कांग्रेस में शामिल हुईं नवजोत कौर सिद्धू और उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में ही शामिल होने के कयास पर कड़ी आलोचना की हैं।

पार्टी ने इसे मौकापरस्ती की संज्ञा दी है। पार्टी के प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि ‘यह वही नवजोत कौर हैं, जो हमेशा कैप्टन अमरिंदर पर वार किया करती थीं। आज उन्हें कैप्टन का दामन थामने में कोई संकोच नहीं हुआ। विनीत जोशी के साथ पार्टी के मीडिया सेल के कनवीनर जनार्दन शर्मा और सोशल मीडिया सेल पंजाब के कनवीनर अमित तनेजा भी मौजूद थे। जोशी ने नवजोत कौर द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ दिए बयानों के कुछ वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि नवजोत कौर सिद्धू पंजाब कांग्रेस प्रमुख को सत्ता का भूखा बता चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  फर्जी मां ने राहुल को बनाया ‘मामू’

इसके अलावा उन्होंने ही कैप्टन पर अपनी पार्टी, कार्यकर्ता और पंजाब को छोड़ चार साल तक दुबई में बैठ मुनाफा कमाने और पंजाब में चुनाव नज़दीक आते ही बयानबाजी शुरू कर दी। जोशी ने कहा कि यह डॉ. सिद्धू ही थीं, जिन्होंने कैप्टन को संसद में अमृतसर का नुमाइंदा होने के नाते काम करने के लिए दस में से शून्य अंक दिए थे। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर ने ही कैप्टन पर अवैध खनन और अन्य अवैध धंधों को लेकर उंगली उठाई थी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के मिशन 2017 का आगाज़, पीएम मोदी आज गोरखपुर में करेंगे चुनावी रैली