वीडियो: पाक और कश्मीर पर स्वामी के अजीबो गरीब सुझाव

0

दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान और कश्मीर के ताजा हालात पर अजीबो गरीब सुझाव दिए हैं। पाक पर स्वामी का कहना है कि वह बिना पिटाई के सीधा नहीं होगा। स्वामी ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि पाक से जितना समझौता करोगे उतना ही आतंवादियों को फायदा होगा। कश्मीर में ताजा हालात पर भाजपा नेता कहा कि कुछ नेता कश्मीर से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) को हटाने की बात कह रहे हैं, जबकि इसे हटाने से आतंवादियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अफस्पा से शख्त कानून तो पब्लिक सेफ्टी एक्ट कानून है, जिसे उमर अब्दुल्ला की सरकार ने पास किया है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो पर क्यों चुप हो जाते हैं राजनाथ

स्वामी ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि अफस्पा कानून किसी भी कीमत पर हटाया नहीं जाना चाहिए, अगर कोई ज्यादा दबाव बना रहा है तो कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों तक कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि देश में रिटायर्ड सेना के 10 लाख जवानों को हथियार देकर कश्मीर भेज दिया जाना चाहिए। स्वामी के अन्य सुझाव को के लिए इस वीडियो देखें
 

इसे भी पढ़िए :  12 सितंबर को पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक