सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, अब केजरीवाल पर चलेगा आपराधिक मानहानि का केस

0
केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर अपने खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई को रुकवाने के लिए याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका को खारिज करने के साथ ही कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के सीएम पर आपराधिक मानहानि का केस ही चलेगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017: ओपिनियन पोल में सरकार बनाने के करीब बीजेपी

गौरतलब है कि केजरीवाल ने अपने खिलाफ निचली अदालत में कार्यवाही की प्रक्रिया रोकने के लिए दायर की थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना दायर की है। इसी पर सुनवाई रुकवाने के लिए केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट गए थे। सोमवार को इस केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस पी सी घोष और जस्टिस यू यू ललित को केजरीवाल के वकील ने सूचना दी कि उनकी ओर से राम जेठमलानी पैरवी करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मुशर्रफ ने की मोदी की तारीफ, फैसले को बातेबताया एतिहासिक

वह सोमवार को उपलब्ध नहीं थे, लिहाजा सुनवाई टाल दी गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 अक्टूबर को केजरीवाल की याचिका यह कह कर खारिज कर दी थी कि निचली अदालत में आपराधिक अवमानना और हाई कोर्ट में सिविल अवमानना का मामला एक साथ चल सकता है। यह कानून के मुताबिक है।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में