उत्तर प्रदेश की पुलिस का घिनौना चेहरा एक बार फिर सामने आया हैं बैंक की लाइन में लगकर रुपये निकालने की कोशिश कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसके बाद फतेहपुर एसपी और एसओ को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें लाइन में खड़े लोगों पर पुलिस लाठियां बरसाती दिखी थी। इसके बाद किशुनपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। मीडिया में कई घंटे तक वीडियो प्रसारित होने के बाद अखिलेश सरकार ने कार्रवाई की है। वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि पुलिस शांत खड़े लोगों के ऊपर लाठी चला रही है। बताया जा रहा है कि लाइन में लगे ज्यादातर किसान थे और काफी देर से रुपये मिलने का इंतजार कर रहे थे।
वीडियो में देखिए किस तरह पुलिस लोगों पर लाठी बरसा रही हैं-