समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, मधुकर जेटली और बुक्कल नवाब ने आज पार्टी व विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।