उत्तर कोरिया ने देर रात फिर जापान के समुद्र में आईसीबीएम यानी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल गिराई। उत्तर कोरिया ने एक महीने के भीतर दूसरा बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। जापान के पीएम शिंजो आबे ने इसे देश की सुरक्षा को खतरा मानते हुए आपात बैठक बुलाई। जापान के पीएम आबे ने कहा, आईसीबीएम स्तर की मिसाइल दागने से साफ है कि हमारे देश को खतरा वास्तविक व गंभीर है।