आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक नया प्रोपोगेंडा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कथित तौर पर भारत के जिहादियों को सीरियाई सेना के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है। अमेरिका की एक निजी संस्था ‘एसआईटीई’ के मुताबिक यह वीडियो आईएस के उस प्रोपोगेंडा अभियान का हिस्सा है जिसके तहत वह अपने समूह में शामिल विदेशी लड़ाकुओं को दुनिया के सामने लाकर भर्ती करने की कोशिश कर रहा है।
एसआईटीई के मुताबिक आईएस की सीरिया के होम्स प्रांत में स्थित शाखा ने यह वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को जारी करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा जिहादियों को संगठन में शामिल करना है, जिन्हें सीरियाई सेना से लड़ने के लिए तैनात किया जाएगा।
अमर उजाला के मुताबिक जारी वीडियो में नजर आ रहा है कि ये सभी आतंकी एक नौका पर सवार हैं और उनके हाथों में कलाश्निकोव बंदूकें हैं। उनके पीछे आईएस का झंडा नजर आ रहा है। इसके अलावा वीडियो में सभी आतंकी जिहाद की शपथ लेते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।
अल-मसर न्यूज के मुताबिक वीडियो में दिख रहा है कि कथित तौर पर भारतीय आईएस लड़ाकू आवाहन कर रहे हैं कि युवा अपना देश छोड़कर जिहाद अपनाएं और काफिरों के खिलाफ लड़ें। इसने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि आखिर कितने भारतीय आईएस के लिए सीरिया में लड़ाई लड़ रहे हैं।