इजिप्ट एयर फ्लाइट MS804 क्रैश हो गई है। ये फ्लाइट पेरिस से काहिरा जा रही थी। फ्लाइट में 56 पैसेजर्स के साथ 10 क्रू मेंबर सवार थे।
दैनिक जागरण के मुताबिक इजिप्ट एयर का MS804 लापदा विमान क्रैश हो गया है। विमान में सवार सभी 66 लोगो की मौत हो गयी है। गौरतलब है कि फ्लाइट MS804 बोइंग 737-800 ने गुरुवार सुबह 5.09 बजे चार्ल्स द गॉल से उड़ान भरी। उड़ान के कुछ वक्त के बाद ही यह रडार से गायब हो गई थी। इजिप्ट एयर के मुताबिक जिस वक्त फ्लाइट रडार से गायब हुई, उस दौरान यह 37.000 ft पर उड़ रही थी। कंट्रोल रूम से भी इस फ्लाइट का कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था ।
बता दें कि इजिप्ट से सटे इलाके आईएसआईएस के गढ़ रहे हैं। पिछले साल भी इस इलाक़े में एक प्लेन आतंकी हमले का शिकार हुआ था।