अमेरिका ने भारत को भरोसा दिया है कि एच-1बी वीज़ा को लेकर उसे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। एक उच्च अधिकारी ने बताया कि ट्रंप प्रशासन इस पर समीक्षा कर रहा है और किसी तरह की रोक अभी नहीं लगाई गई थी। अधिकार ने कहा कि पिछले 9 महीनों में एच-1बी श्रेणी के तहत दिेये जाने वाले 70 फीसदी वीज़ा भारतीयों को दिये गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल अमेरिकी प्रशासन ने 12 लाख वीज़ा भारतीयों को जारी किये हैं।
भारतीयों को एच-1 बी और एल-1 (वर्क परमिट) वीज़ा जारी करने में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ने समीक्षा की बात कही है। इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है लेकिन एच-1बी की समीक्षा की जा रही है।’