पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। गोलीबारी में शहीद हुए जवान बृजेंद्र बहादुर सिंह बीएसएफ में कैप्टन के पद पर तैनात थे। इधर, भारतीय सेना द्वारा भी इस गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया गया है।