रेप केस में 20 सालों की सजा काट रहा राम रहीम दोपहर 3 बजे माँ नसीब कौर से मिलते ही रो पड़ा। सूत्रों की माने तो मुलाकात के वक्त मां- बेटे की आंखों में आंसू आ गए। करीब 50 मिनट तक चली मुलाक़ात में नसीब कौर ने राम रहीम को धैर्य रखने की सलाह दी। मां से मिलने के बाद राम रहीम के चेहरे पर सुकून नजर आया। मुलाक़ात के बाद करीब चार बजे नसीब कौर वापस लौट गई।