इस तिथि को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे जहीर और सागरिका

0
इस तिथि को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे जहीर और सागरिका

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। अब इस इस फेहरिस्त में एक और नाम शामिल हो रहा है। वह नाम है क्रिकेटर जहीर खान का। क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे का की शादी की तिथि फाइनल हो गई है। इसकी जानकारी सागरिका ने खुद दी।

Partners for life. #engaged💍

A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on

सागरिका ने बताया कि इसी साल के अंत में 27 नवंबर को वो जहीर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। दोनों ने मई में सगाई की थी। सगाई के बाद मई में ही एक ग्रैंड पार्टी भी दी थी। इसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के सभी बड़े सेलेब्रिटीज पहुंचे थे।

इसे भी पढ़िए :  5-0 के सीरिज के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका हुई 238 रन पर ढ़ेर

सागरिका से पहले जहीर खान एक्ट्रेस ईशा शरवानी को डेट कर चुके है। आठ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की शादी की खबरें आई थीं लेकिन बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया। सागरिका से जहीर के अफेयर की खबरें युवराज सिंह की शादी के वक्त कन्फर्म हुई थीं। पिछले साल युवराज और हेजल कीच की शादी में ये जोड़ी साथ पहुंचा था और दोनों की फोटोज भी वायरल हुईं थी।

इसे भी पढ़िए :  पीसीबी ने बीसीआई के खिलाफ मुआवजे के लिए आईसीसी में उठाएगा आवाज

आपको बता दें कि, जमायका से लेकर न्यूयॉर्क और दुबई तक पिछले कई महीनों से जहीर और सागरिका साथ में हॉलिडे एंजॉय करते नजर आए थे।

😎

A post shared by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on

इसे भी पढ़िए :  ड्रग एडिक्ट बताने पर भड़के युवराज के पिता, कहा- मेरा बेटा शेर है, वो घास नहीं खाता
Click here to read more>>
Source: aaj tak