फिर दिखेगा मारिया शारापोवा का जलवा, जल्द करेंगी वापसी

0
मारिया शारापोवा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मारिया शारापोवा का डोपिंग प्रतिबंध मंगलवार को दो साल से घटाकर 15 महीने कर दिया गया, जिससे रूस की यह स्टार टेनिस खिलाड़ी अप्रैल में वापसी कर सकती है और फ्रेंच ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में खेल सकती है।

खेल पंचाट ने शारापोवा पर लगे निलंबन में नौ महीने की कटौती की है। शारापोवा को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  नाडा की पैनल की रिपोर्ट आने के बाद ही कदम उठाएंगे : खेल मंत्री

पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा ने जून में खेल पंचाट में अपील करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा उन पर लगाए दो साल के निलंबन को खत्म करने की मांग की थी।

 

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, रूस टेनिस महासंघ (आरटीएफ) के अध्यक्ष शमिल तारपिश्चेव ने कहा कि शारापोवा अगले साल 26 अप्रैल तक टेनिस कोर्ट में लौट आएंगी। सीएएस की वेबसाइट पर फैसले की कॉपी मंगलवार को प्रसारित कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  हार से हताश ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को कहा क्लासलेस बच्चा

उन्होंने कहा, “प्रतिबंध का कम हो जाना अच्छा है। चूंकि शारापोवा साफ सुथरी खिलाड़ी हैं इसलिए उन्होंने (सीएएस) हमारी अपील को माना।”

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना के 'चप्पलमार' सांसद रवींद्र गायकवाड़ से एयर इंडिया ने हटाया बैन

आरटीएफ अध्यक्ष ने कहा, “यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि क्या वह अपने खेल के पुराने स्तर के साथ वापसी कर पाती हैं या नहीं।” उन्होंने कहा कि हम हालांकि चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें और अगले ओलंपिक में पदक जीत कर आएं।

अगले पेज पर पढ़ें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse