हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी के बीच कौन है ‘वो’? जिसके इशारों पर ये दोनों ले रहे हैं तलाक

0
हिमेश

शादीशुदा होने के बावजूद बाहरवाली से रिश्ता और फिर मियां-बीवी में तनाव, जिसके बाद परेशान बीवी कोर्ट से मांगती है तलाक, बॉलीवुड में शादी के बाद ऐसे किस्से आम बात हैं। और इन किस्सों की फेहरिस्त काफी लंबी है। दिलचस्प बात ये है कि इस फेहरिस्त में एक और नया नाम जुड़ने जा रहे हैं बॉलिवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया का।

इसे भी पढ़िए :  अब रितिक रोशन की 'काबिल' पाकिस्तान में होगी रिलीज

हाल ही में अरबाज का मलाइका से और रितिक रोशन का सुजेन से कुछ ऐसा ही विवाद हुए जिसके बाद दो हंसते-खेलते परिवार हमेशा के लिए टुकड़ों में टूट गए। अब सलमान के करीबी हिमेश रेशमिया की पत्नी कोमल ने भी कोर्ट में डायवोर्स की अर्जी लगा दी है।

हिमेश और उनकी पत्नी कोमल 22 साल की शादी को खत्म करने जा रहे हैं। खबरें है की  हिमेश पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी के अलग रह रहे हैं।  खबरों के मुताबिक हिमेश और कोमल के अलग होने की  किसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफयेर है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले हिमेश और टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के बीच कुछ पकने की खबर आई थी।

इसे भी पढ़िए :  अब एस.एस राजमौली 'बाहुबली' पर बनाएंगे टीवी सीरीज

वहीं हिमेश और कोमल का कहना है कि दोनों आपसी समझ से अलग हो रहे हैं।  तलाक का फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया है। अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के परिवार का हिस्सा बने रहेंगे।  साथ ही बेटे शिवम को दोनों ने साथ मिलकर पालने का फैसला किया है।
 

इसे भी पढ़िए :  शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना, सिर में लगी तलवार अस्पताल में किया गया भर्ती