वीडियो में देखिये हुमा कुरेशी का #BeatPeBootyChallenge

0
हुमा कुरेशी

हुमा कुरेशी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल बॉलीवुड की नयी सुपरहीरो फिल्म ‘फ्लाइंग जट्ट’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में लगने वाली है। पूरी टीम जोरों शोरों से फिल्म के प्रमोशन में लगी है। फिल्म के अभिनेता टाइगर श्रोफ और जैकलिन फर्नांडीज से लेकर निर्माता तक फिल्म को हिट कराने के लिए अपनी एडी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं और अब इसके लिए निर्माताओं ने एक नया हैश टैग ट्रेंड #BeatPeBootyChallenge चला दिया है जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो रहा है और इस बार ये चैलेंज हुमा कुरेशी ने एक्सैप्ट कर अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

इसे भी पढ़िए :  धोनी के किरदार में धमाल मचाने वाले सुशांत अब बने पायलट, उड़ा रहे हैं बोइंग 737 जहाज-देखें वीडियो