एयरफोर्स का लापता विमान बना रहस्य, 1 महीने बाद भी नहीं मिला 29 जिंदगियों का सुराग

0

ठीक एक महीने पहले आज ही के दिन यानी 22 जुलाई को एयरफोर्स का एएन-32 विमान लापता हुआ था। जिसकी तलाश में सरकार ने भरसक प्रयास किए लेकिन सारी कोशिश नाकाम साबित हुईं। एक महीने पहले लापता हुए विमान की तलाश आज भी जारी है लेकिन अबतक ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है जिससे ये पता लग सके कि विमान में सवाल सभी 29 लोग जिंदा हैं भी या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने GM सरसों के खिलाफ सरकार को लिखा पत्र

गौरतलब है कि वायु सेना का ये विमान गत 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाते समय लापता हो गया था और उसी दिन से इसका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। विमान में चालक दल के सदस्यों को मिलाकर इसमें कुल 29 लोग सवार थे।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा बजट में कटौती पर संसदीय समिति ने लगाई सरकार को फटकार, बजट से वायुसेना भी नाखुश

इस बीच समुद्र रत्नाकर पोत को समुद्र की गहराई में तीन हजार मीटर नीचे कुछ संकेत मिले हैं, जिनका विश्लेषण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। नौसेना के प्रवक्ता डी.के. शर्मा ने कहा है कि विमान की खोज निरंतर जारी है। इस अभियान में राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान का पोत सागर निधि तथा एक अन्य पोत समुद्र रत्नाकर लगे हुए हैं। इसके अलावा टोही विमान पी 8 आई और परिवहन विमान सी 130 जे सुपर हरक्युलिस तथा तटरक्षक बल का डोर्नियर विमान भी तलाशी में जुटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया का आरोप- केजरीवाल, जैन और मुझे गिरफ्तार करने की साजिश बना रहा है केंद्र

तलाशी अभियान में कुछ अन्य देशों से भी मदद ली जा रही है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने भी कहा है कि जो संकेत मिले हैं वे संभवत कुछ प्रतिबिंब हैं।