तीन तलाक को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा ना बनाएं : प्रधानमंत्री

0
तीन तलाक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महोबा:भाषा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक के संवेदनशील विषय पर पहली बार मुखर होते हुए आज कहा कि साम्प्रदायिक आधार पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये और मीडिया तीन तलाक को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा बनाने के बजाय कुरान के ज्ञाताओं को बैठाकर इस पर सार्थक चर्चा करवाये। मोदी ने बुंदेलों की धरती महोबा में आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ में आरोप लगाया कि तीन तलाक के मुद्दे पर देश की कुछ पार्टियां वोट बैंक की भूख में 21वीं सदी में मुस्लिम औरतों से अन्याय करने पर तुली हैं। क्या मुसलमान बहनों को समानता का अधिकार नहीं मिलना चाहिये।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ के समारोह मे नहीं आने से भड़के लालू, कहा- 'नहीं आना था तो पहले बता देते'

उन्होंने कहा ‘‘मेरी मुसलमान बहनों का क्या गुनाह है। कोई ऐसे ही फोन पर तीन तलाक दे दे और उसकी जिंदगी तबाह हो जाए। क्या मुसलमान बहनों को समानता का अधिकार मिलना चाहिये या नहीं। कुछ मुस्लिम बहनों ने अदालत में अपने हक की लड़ाई लड़ी। उच्चतम न्यायालय ने हमारा रुख पूछा। हमने कहा कि माताओं और बहनों पर अन्याय नहीं होना चाहिये। सम्प्रदायिक आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिये।’’ मोदी ने कहा ‘‘चुनाव और राजनीति अपनी जगह पर होती है लेकिन हिन्दुस्तान की मुसलमान औरतों को उनका हक दिलाना संविधान के तहत हमारी जिम्मेदारी होती है।’’
अगले पेज पर पढ़िए- मोदी ने मीडिया को क्या दी सलाह

इसे भी पढ़िए :  अब आपके नींद में नहीं पड़ेगी खलल, सोए हुए यात्रियों से टिकट नहीं मांगने आएंगे TTE  
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse