स्टेज पर गाना गाते हुए खुलकर गिरी ब्रिटनी स्पीयर्स की ब्रा-टॉप, देखे वीडियो

0
ब्रिटनी स्पीयर्स

स्टेज पर गाना गाते हुए एक महिला पॉप गायक ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ कुछ इस तरह का हादसा हुआ जिससे उन्हें पूरी दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा। शनिवार को लॉस वेगास में उनका एक लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था।
biti
ब्रिटनी अपने अंदाज में दर्शकों के सामने परफॉर्म कर रही थीं,तभी उनका ब्रा टॉप खुलकर गिरने लगा। उन्होंने परफॉर्म करते-करते अपने टॉप को गिरने से बचाया। अपने ब्रेस्ट पर हाथ रखकर वो परफॉर्म करती रहीं। इस दौरान ब्रिटनी गाना गा रही थी, लेकिन मालफंक्‍शन के बावजूद ब्रिटनी ने परफॉर्म करना बंद नहीं किया। ब्रिटनी का टॉप ठीक करने के लिए बैक स्टेज से एक शख्स को भेजा गया। उसने टॉप का हुक बंद किया और चला गया। लेकिन कुछ ही देर में फिर से टॉप खुल गया।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबर देखकर, पढ़िए क्या बोली फरीदा जलाल

ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक बार फिर अपने ब्रेस्ट को हाथों से छिपाया। इस बार उनकी मदद उनके साथ परफॉर्म कर रहे एक डांसर ने की। उसने अपनी शर्ट उतारकर ब्रिटनी को दे दी। फिर ब्रिटनी ने डांसर के पीछे छिपकर शर्ट पहनी। इसके बाद ब्रिटनी खुलकर परफॉर्म कर पाईं। इस दौरान ब्रिटनी ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस को खराब नहीं होने दिया। हालांकि इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ब्रिटनी ने पॉपुलर होने के चलते ये स्टंट किया।

इसे भी पढ़िए :  वानखेड़े विवाद मामले में शाहरूख खान को पुलिस की क्लीन चिट

वीडियो मे देखिए किस तरह से स्टेज पर गाना गाते हुए ब्रिटनी स्पीयर्स की खुल गई ब्रा-टॉप-