अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद आज चेतावनी दी कि उनके सामने सभी विकल्प खुले हैं। प्योंगयांग द्वारा दागी गई मिसाइल उत्तरी प्रशांत महासागर में गिरने से पहले जापान के ऊपर से गुजरी। ट्रंप ने कहा, धमकी वाली और अस्थिरता वाली कार्रवाई क्षेत्र तथा विश्व के सभी देशों में उत्तर कोरिया को और अलग-थलग करती हैं। सभी विकल्प खुले हैं।