भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी को सबसे खराब विदेश सचिव बताया है। बासित ने एजाज को कई विदेश नीति घटनाओं के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है। बासित ने 5 जुलाई 2017 को एक पत्र में एजाज को तीखी टिप्पणी की थी।