डोकलाम विवाद सुलझाने के लिए नैशनल कान्फ्रेंस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उमर अब्दुल्ला ने डोकलाम से चीन को अपनी सेनाएं हटाने के लिए विवश करने के लिए मोदी को बधाई दी है। उमर ने यह बधाई टवीट् करके दी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और भारत की प्रशंसा की है।
India getting the better of China is all the more remarkable because it was done without any chest thumping & bluster.Kudos PM Modi & team
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 28, 2017