न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी मिलने पर इस लड़की ने जो किया, वो हर लड़की के लिए मिसाल है

0
हैकर

इंटरनेट पर मौजूद एक साइबर हैकर ने तरूणा अश्विनी नाम की अक लड़की के मोबाइल फोन को हैक कर उसके बारे में सारी जानकारी, व्यक्तिगत फोटो, वीडियो को इंटरनेट पर डाल कर तरूणा को एक्सपोज़ करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश की। और कहा कि अगर तुम मुझे खुश कर दो तो इस मुसीबत से बच सकती हो। लेकिन इसके बदले लड़की ने जो किया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। लड़की ने बिना किसी डर के खुद उस हैकर के ईमेल को नेट पर सार्वजनिक कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़, लोन देने के बदले लड़कियों से मांगते थे न्यूड फोटो और वीडियो

तरूणा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक हैकर जिसने मेरे मोबाइल से व्यक्तिगत फोटो और वीडियो जो मेरे बॉयफ्रेंड के साथ हैं को सार्वजनिक करने की धमकी दी है और कहा है कि अगर खुद को खुश करने की शर्त रखी है वरना वो मेरी सारी तस्वीरों और वीडियो को इंटरनेट पर सार्वजनिक कर देगा।

आगे उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि,  मैंने तुम्हारे सारे दोस्तों, सोशल मीडिया फ्रेंड्स, परिवार और रिश्तेदारों, साथ में काम करने वाले लोगों के कांटेक्ट एक्सेस कर लिए है। अगर तुम मुझे खुश कर दो तो इस शर्मिन्दगी से बच सकती हो।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: अंद्राबी के वीडियो दिखा बनाया जा रहा है आतंकी

अपनी फोटोज और वीडियो वायरल होने की धमकी मिलने के बाद तरुण  दरी नहीं बल्कि बेहद बहादुरी भरा कमद उठाते हुए खुद उसके सभी ई-मेल्स को फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया। धमकी देने वाले ने लिखा था अगर तुम पुलिस तक जाती हो तो ये मुमकिन नहीं कि पुलिस मुझ तक पहुंचे क्योंकि मैं तुमसे 1000 मील दूर रहता हूं।

इसे भी पढ़िए :  जब दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं ने की कॉमेडी

तरूणा मुंबई की रहने वाली है लेकिन फिलहाल मेरीलेंड उनकी लोकेशन हैं। जबकि उनके जानकारी को हैक करने वाला भी मुंबई में तरूणा को पहले से ही पहचाने की बात कहता हैं।

इंटरेनट पर तरूणा द्वारा इन ई-मेल्स को सार्वजनिक करने के बाद हजारों लोगों ने शेयर किया जबकि इंडिया टुडे की खबर के अनुसार मुंबई पुलिस ने तरूणा को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है।

हैकर 2-1