नोटबंदी पर नीतीश पीएम मोदी साथ लेकिन यूनिफार्म सिविल कोड पर आपत्ति

0
सिविल कोड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जनता दल यूनाइटेड ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अपना सैद्धांतिक समर्थन जारी रखने का ऐलान किया है लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर वह केंद्र की पहल का हर कदम पर विरोध करेगी। यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में कर्पूरी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में की।

सोमवार की शाम को भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घंटों मंथन करने के बाद नीतीश ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नोटबंदी कोई साधारण कदम नहीं बल्कि बड़ा कदम मानते हैं और इरादे ठीक लगते हैं …और अब 50 दिनों से ज्यादा 70 दिन होने को आए। प्रधानमंत्री को इस कदम के बाद जो अच्छी बातें हुई हैं उसके बारे में देश के लोगों को बताना चाहिए। हालांकि नीतीश ने पहली बार माना कि नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था में मंदी आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र को इसके कारण जितने लोग बेरोजगार हुए हैं या जिन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है उनकी भरपाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद PM मोदी और BJP के अच्छे नहीं, बुरे दिन शुरू: मायावती

पीएम मोदी से करीबी को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर नीतीश कुमार ने अपने समर्थकों और नेताओं से साफ कहा कि लोग बेवजह राजनैतिक कयास लगाने लगते हैं। उन्हें जो अच्छा लगता है उसे अच्छा कहने में हिचकते नहीं, लेकिन लोग इसे राजनैतिक मिलन से जोड़ने लगते हैं। नीतीश ने कहा कि ‘वे यह भूल जाते हैं कि जब मैं बीजेपी के साथ सरकार चला रहा था तब मनमोहन सिंह की सरकार जीएसटी लाई थी। तब मैंने समर्थन  किया, जबकि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इसका विरोध कर रहे थे।’ इसी तरह नीतीश ने याद दिलाया कि राष्ट्रपति के चुनाव में उन्होंने प्रणब बाबू का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़िए :  महिला को प्यार पड़ा मंहगा, प्रेमी लेकर 94 लाख रूपए भागा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse