टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कामयाबी के ‘घोड़े’ पर सवार हैं। बल्लेबाज के तौर पर रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ वे कप्तान के तौर पर भी टीम इंडिया के लिए सफलताएं हासिल कर रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 4-0 के अंतर से जीत दिलाने के बाद विराट ने वनडे सीरीज में भी टीम को जीत दिला दी। खास बात यह है कि कप्तानी के दबाव में विराट की बल्लेबाजी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो रही है और वे टेस्ट और वनडे, दोनों में खूब रन बना रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में हुए पहले वनडे मैच में उन्होंने शतक बनाते हुए टीम को जीत के लिए प्रेरित किया। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में विराट के इस प्रदर्शन को हर कोई सराह रहा है। हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के तीन दिग्गज खिलाड़ियों वसीम अकरम, सकलैन मुश्ताक और शोएब अख्तर ने न सिर्फ विराट की प्रशंसा की बल्कि पाकिस्तान के युवाओं की कमजोरियों को भी रेखांकित किया।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से टीम इंडिया को जीत के नजदीक पहुंचाया, उसकी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की इस तिकड़ी ने जमकर प्रशंसा की। टीम इंडिया ने 350 रन के लगभग असंभव से टारगेट को चेज करते हुए इस मैच में जीत हासिल की और विराट के शतक की इसमें अग्रणी भूमिका रही। विराट के अच्छे सहयोगी का रोल अदा करते हुए केदार जाधव ने भी इस मैच में शतक लगाया। बड़ी रनसंख्या को चेज करने के दौरान भारतीय कप्तान द्वारा लगाए गए 17 शतकों का भी पाकिस्तान के इन पूर्व क्रिकेटरों ने जिक्र किया।
अगले पजे पर देखें वीडियो