स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर इंग्लैंड के दल का हिस्सा रहे पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन ने इस दौरान कोहली के फिटेनस कार्यक्रम और उनकी डाइट के बारे में बात की। सकलैन ने भारतीय कप्तान कोहली को जिम और जिम के बाहर सबसे ऊर्जावान प्लेयर बताते हुए कहा कि कोहली सोने और खाने के मामले में भी बेहद अनुशासित हैं और यही अनुशासन उनकी कामयाबी का कारण है।
अकरम ने कोहली और अन्य युवा भारतीय क्रिकेटरों की इस मामले में भी सराहना की कि ये खिलाड़ी, अपने सीनियर्स से टिप्स लेने में जरा भी संकोच नहीं करते। उन्होंने बताया कि युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के बारे में राय के लिए लगातार महान भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर की ओर रुख करते हैं। वसीम ने इस बात पर नाखुशी जताई कि ज्यादातर पाकिस्तानी प्लेयर्स ऐसा नहीं करते हुए और वे अपने सीनियर्स के सामने टिप्स लेने के लिए जाने में हिचकिचाते हैं। पाकिस्तानी प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर भी वे नाखुश दिखे। अकरम ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भी कोहली और अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की तरह फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।