जेट एयरवेज के पायलट ने हरभजन सिंह पर ठोका मानहानि का मुकदमा

0
हरभजन सिंह
फाइल फोटो

नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप में अपने एक पायलट बेरंड होस्लिन पर कार्रवाई करते हुए जेट एयरवेज ने उसे बर्खास्त कर दिया है। जेट एयरवेज के इस पायलट पर हरभजन सिंह और उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य यात्रियों ने नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया था। इस महिला पायलट ने अब क्रिकेटर हरभजन सिंह और दो अन्य यात्रियों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। पायलट के वकील ने शुक्रवार को बताया कि हरभजन सिंह समेत दो अन्य यात्रियों ने इस महिला पायलट के खिलाफ जो शिकायत की थी, वे बेबुनियाद आरोप थे। इससे उनकी मानहानि हुई है। होस्लिन ने इस मानहानी के एवज में हरभजन सिंह, पूजा सिंह गुजराल और जतिंदर सिंह पर 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 96 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।

इसे भी पढ़िए :  सियासत में उतरने की खबरों का हरभजन सिंह ने किया खंडन

यह मामला 3 अप्रैल का है, जब चंडीगढ़-मुंबई की एक फ्लाइट के कमांडर होस्लिन थे। इस यात्रा के दौरान भज्जी, गायक पूजा सिंह गुजराल और जतिंदर सिंह के साथ यात्रा कर रहे थे। जतिंदर इस यात्रा के दौरान अपनी निजी व्हीलचेयर के साथ थे। यहीं पर जतिंदर और इस पायलट के बीच कहासुनी हो गई। जिस पर एक सप्ताह बाद हरभजन सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट इस मामले की निंदा की।

हरभजन के मुताबिक, होस्लिन ने पूजा और जतिंदर को अपमानित किया है। भज्जी ने अपने ट्वीट के जरिए होस्लिन पर आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज के इस पायलट ने पूजा और जतिंदर के साथ बदतमीजी की है। भज्जी के मुताबिक होस्लिन ने उन्हें, ‘ब्लडी इंडियन, मेरी फ्लाइट से बाहर चले जाओ।’ जैसे आपत्तिजनक शब्द कहे थे। भज्जी ने आगे कहा था, ‘वह सिर्फ शब्दों से ही नस्लवादी टिप्पणियां नहीं कर रहा थी बल्कि उसने महिला यात्री के साथ शारीरिक रूप में हाथापाई भी की है और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को अपशब्द भी कहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  WWC 2017 FINAL: पीएम मोदी ने लगातार 11 ट्वीट कर महिला क्रिकेट टीम को दी शुभकामना

इस क्रिकेटर ने पायलट के इस बर्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर इस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके अलावा पूजा ने भी पूजा ने नस्लभेदी टिप्पणियों और जतिंदर की अक्षमता का मजाक उड़ाने संबंधी पुलिस कंप्लेंट भी की थी। होस्लिन के वकील समित शुक्ला ने इस जर्मन पायलट के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को निराधार बताया। समित ने कहा, ‘हमारी क्लाइंट को बिना किसी ठोस सबूत के ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया जबकि उसके व्यवहार में कभी भी असंदीय भाषा और नस्लवाद जैसा आचरण नहीं देखा गया है।’

इसे भी पढ़िए :  विश्वकप के लिए कबड्डी टीम का एलान, 7 अक्टूबर से अहमदाबाद में भिड़ेंगी 12 देशों की टीमें

शुक्ला ने कहा, ‘इस पायलट को 14,600 घंटे की उड़ान का अनुभव है और वह स्टार पायलट है। जिस वक्त यह मामला सामने आया, उस समय मुंबई में इस एयरक्राफ्ट में ईंधन भरा जा रहा था और इस कमांडर ने जतिंदर से अपनी व्हीलचेयर को एरोब्रिज एरिया में रखने की अपील की थी, जो विमान की गैलरी एरिया में रखी थी।’ शुक्ला ने बताया कि विमान संचालन डीजीसीए ने एयरक्राफ्ट सेफ्टी के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं, जिन्हें सुनिश्चित करने के लिए होस्लिन ने जतिंदर से यह प्रार्थना की थी।