बॉलीवुड स्टार्स को बीजेपी खूब भा रही है। अर्जुन रामपाल के बाद अब धूम की हिरोइन और बिग बॉस कंटेस्टेंट रिमी सेन भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। इन्हीं के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशिश खान ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है। रिमी सेन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं और उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वो उसे निभाएंगी।
Actor Rimi Sen joins BJP ahead of upcoming assembly elections, says, "I am inspired by PM Modi and will fulfil all responsibilities given" pic.twitter.com/ySuyimZ0cR
— ANI (@ANI_news) January 24, 2017