कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी OROP और पूर्व सैनिक खुदकुशी केस को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व सैनिकों से मुलाकात के बाद केंद्र पर हमला बोला। राहुल ने कहा, सरकार OROP पर झूठ बोल रही है। सरकार ने केवल पेंशन बढ़ाई है और उसे वन रैंक, वन पेंशन का नाम दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में राहुल ने मृत पूर्व सैनिक रामकिशन के परिवार पर हुए पुलिसिया अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके पिता की लाश अस्पताल में पड़ी थी और बेटे को थाने में बिठा कर रखा गया।
राहुल ने कहा, ‘मुझे हिरासत में लिया गया। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। शहीद के परिवार की पिटाई की गई। शहीद के परिवार को थाने में घसीटा गया। सरकार को उस परिवार से माफी मांगनी चाहिए।’
राहुल ने आगे कहा कि एक सैनिक को छोड़ दीजिए आम आदमी के परिवार के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। राहुल ने वन पेंशन का मामला भी उठाया। राहुल ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने उनसे बोला है कि यह पैसे का मसला नहीं है, यह सम्मान और न्याय का मसला है। सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन दिया ही नहीं। अगर ऐसा होता तो हमारे पूर्व जवान जंतर-मंतर पर क्यों बैठे रहते।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘आज मेरे साथ कई वरिष्ठ लोगों (पूर्व जवान) ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सरकार ने केवल पेंशन में वृद्धि की है। इसे ही OROP का नाम दिया जा रहा है।’ राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी, देश से झूठ बोलना बंद कीजिए। राहुल ने मांग की कि पूर्व सैनिकों को तुरंत वन रैंक, वन पेंशन दी जाए।