कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद गुरूवार के कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैक हो गया है। हैकरों ने @INCIndia को निशाना बना इस पर अपशब्द भरे कई ट्वीट पोस्ट किए। इससे पहले राहुल के ट्विटर अकाउंट से भी अपशब्द भरे ट्वीट पोस्ट किए गए थे। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के तरफ से दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर सुबह 10.30 बजे हैक हुआ और उस पर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिए गए, जिसे कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर उससे भी भद्दे कॉमेंट किए गए थे।
हैकरस द्वारा @INCIndia से किए गये ट्वीट: