यूपी में कांग्रेस को लग सकता है तगड़ा झटका, पार्टी छोड़ सकती हैं रीता बहुगुणा जोशी

0
भूकंप

यूपी में कांग्रेस की ताकत कही जाने वाली कांग्रेस की कद्दावर नेता रीता बहुगुणा जोशी बहुत जल्द पार्टी छोड़ सकती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं रीता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रीता 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए हुए हैं। ना तो वो किसी रैली में दिखाई दे रही हैं और ना ही चुनाव प्रचार में उनका नाम सामने आ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को याद दिलाया कर्तव्य

हालांकि रीता बहुगुणा जोशी ने अभी पार्टी छोड़ने की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। ना तो उन्होंने पार्टी छोड़ने का खंडन किया और ना ही इन खबरों पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़िए :  सुझाव का स्वागत है लेकिन सरोगेसी विधेयक के कुछ प्रावधानों पर समझौता नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

अगर चुनाव से पहले रीटा बहुगुणा कांग्रेस को अलविदा कहती हैं तो कहीं न कहीं ये पार्टी के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं होगा। वजह ये है कि यूपी की सियासत में रीता की बढ़िया पकड़ है। अगर वो कांग्रेस को अलविदा कहती हैं तो इसका सबसे बड़ा लाभ बीजेपी को मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने BJP से दिया इस्तीफा

ritabahuguna