हरियाणा के पशुपालन मंत्री ने कहा “विदेशी सांडों का चरित्र खराब, करते हैं भैंसों का शोषण”

0
हरियाणा

हरियाणा के पशुपालन और डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बहस के दौरान राज्य में आवारा पशुओं के कारण हो रही परेशानी के लिए विदेशी सांडों को जिम्मेदार बताया है। और कहा है कि विदेशी नस्ल वाले सांडों का चरित्र बिल्कुल अपने देशों के सांडों की तरह होता है। इतना ही नहीं मंत्री ने ये भी कहा कि विदेशी सांड भैंसों का शोषण करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुसलमानों के बाद एक और समुदाय ने 'समान नागरिक संहिता' पर उठाए सवाल

आपको बता दे कि हरियाणा में लगभग 3 लाख सांड हैं, जिनमें से 1.59 लाख मिश्रित नस्ल के हैं। और इनकी संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए 22000 सांडों को बधिया करा दिया गया है। जिसके लिए मंत्री ने कही कि बधिया कराने के अभियान में और तेजी लानी होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंधी से आतंकियों के आकाओं के कटे हाथ : प्रधानमंत्री मोदी

धनखड ने बताया कि, ‘हम इन सांडों को बधिया कराते हैं वरना इसके बिना तो इन्हें गोशाला संस्थान वाले भी जगह नहीं देते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद की महिला को सऊदी अरब में बनाया सेक्स स्लेव, पूरी कहानी पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे