उत्तराखंड के कई हिस्सों में हो रही बारिश से वहां का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से छोटी बड़ी सहित 10 नदियां उफान पर है। इसके साथ ही कई जगहों पर बादल फटने की भी ख़बर है।
उत्तराखंड में बाढ और बादल फटने से अभी तक की जानकारी के मुताबिक 37 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। वहीं कई लोगों के लापता होने की भी ख़बर है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में अगले 48 घंटो में तेज बारिश होने की सम्भावना है। लगातार हो रही बारिश के चलते शारदा,भागीरथी,भिलंगना,अलकनंदा,मंदाकिनी,कोसी,काली और सरयू सहित राज्य की बरसाती नदियां भी खतरे के निशाने से काफी ऊपर बह रही है। बारिश के कारण नैनिताल हाईवे और बद्रीनाथ-केदारनाथ का रास्ता भी बंद हो गया है। बारिश के चलते चार धाम यात्रा फ़िलहाल रोक दी गई है। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य तेज करते हुए राष्ट्रीय आपदा बल के साथ थल सेना और भारत तिब्बत सीमा बल को इस कार्य में लगा दिया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है।