इफ्तार पार्टी में संघ के नेताओं ने पाकिस्तान के नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने बारे चिंता करनी चाहिए ना कि भारत के बारे में। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा पाकिस्तान पहले अपने देश में उठ रही आजादी की मांगों के बारे में सोचे ना कि कश्मीर के बारे में। इसके साथ ही उन्होंने यह आशा भी जताई कि एक दिन ऐसा आएगा जब पाकिस्तान की समझ बेहतर होगी और वह घृणा, कटुता, हिंसा फैलाना बंद करके शांति एवं भाईचारे को गले लगाएगा। वहीं तीन तलाक को लेकर चल रही बहस की चर्चा पर संघ के नेता ने उम्मीद जताई कि एक दिन भारत और दुनिया भर की मुस्लिम महिलाएं तलाक के गुनाह से मुक्त होंगी। हम आपको बता दें कि इस इप्तार पार्टी में पहले पाकिस्तान को भी न्योता देने की योजना थी। लेकिन पंपोर आतंकवादी हमले के बाद आरएसस ने इसे कैंसिल कर दिया था।