ढाका:भाषा: बांग्लादेश स्थित कैफे पर भीषण आतंकी हमला करने वाले इस्लामी आतंकियों में से एक आतंकी के करीबी बताए जाने वाले एक कॉलेज शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कहा कि पियार अली स्कूल एवं कॉलेज के एक शिक्षक मिलन हुसैन को शनिवार रात को अशुलिया से गिरफ्तार किया गया है। वह गुलशन कैफे पर हमला बोलने वाले शफीक-उल- इस्लाम उज्जल का करीबी था।बीडीन्यूज ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि मिलन इससे पहले अशुलिया के मडबार मेमोरियल स्कूल में काम करता था। उसने उज्जल को स्कूल में शिक्षक के रूप में नौकरी दिलवाने में मदद की थी।
मिलन को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने पूछताछ के लिए उसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया।बोगरा के मदरसे का छात्र उज्जल उन पांच आतंकियों में से एक था, जिनकी तस्वीरें इस्लामिक स्टेट ने छापी थीं। इस्लामिक स्टेट ने ही एक जुलाई को ढाका में किए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में एक भारतीय और दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 20 बंधक मारे गए थे।उज्जल के परिवार ने कहा था कि उसने हमले से छह माह पहले घर छोड़ दिया था।उज्जल ने उन्हें बताया था कि वह तबलीग जमात के ‘चिल्ला’ में जाएगा। यह व्याख्यानों को सुनने के लिए और लोगों को नमाज के लिए बुलाने के लिए एक मस्जिद से दूसरी मस्जिद तक की जाने वाली 40 दिन की रस्म है।