J&K: मारे गए आतंकियों के पास से बरामद हुए 2000 के नए नोट, सुरक्षा एजेंसियां हैरान

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में मंगलवार(22 नवंबर) को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना दो आंतकियों को ढेर कर दिया। आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे थे, जिनके पास से नए 2000 रुपए के नोट भी बरामद हुए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं कि आखिर आतंकियों के पास इतनी जल्दी नए नोट कैसे पहुंच गए। जहां देश भर में आम लोग नए नोटों के लिए लाइनों की लंबी-लंबी कतार में लगे हैं, वहीं ये नोट आतंकियों के पास पहुंच गए हैं। इनके पास से मान्य कुल 15000 रुपये मिले हैं, जिसमें दो नोट 2000 के हैं और बाकी 100 के हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन कर पीएम मोदी ने आतंकियों को दिया बढ़ावा : राहुल गांधी

एक अधिकारी के मुताबिक, बांदीपुरा के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद 13 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार, जैसे ही सेना के जवान आतंकवादियों के ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसे भी पढ़िए :  मिलिए गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड से जिसने पुलिस के नाक में दम कर दिया

हालांकि दोनों तरफ से हुए मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। माना जा रहा है कि दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा(एलईटी) से जुड़े थे। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के पास से 2000 और 100-100 के नोटों के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बौखलाया हुआ है पाक, कहा, सिंधु संधि तोड़ी तो होगी कार्यवाई

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट को बैन कर दिया था ताकि कालेधन पर अंकुश, आतंकवाद और नकली नोटों पर लगाम लग सके। लेकिन आज आतंकवादियों के पास से 2000 के नोट बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं।