नोटबंदी पर फिर भावुक हुए PM मोदी, कहा- विपक्ष फैला रहा अफवाहें

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार(22 नवंबर) को एक बार फिर भावुक हो गए। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष नोटबंदी को लेकर देश के लोगों में अफवाहें फैला रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने से काले धन पर लगाम लगेगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को होगा। साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि सरकार का ये फैसला गरीबों और मजदूरों के हक में है इसे सर्जिकल स्ट्राइक ना कहा जाए।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी पर पाकिस्तान का रिएक्शन जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो

मोदी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला अंत नहीं, बल्कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘लंबी, गहन और निरंतर लड़ाई’ की शुरूआत है। भाजपा संसदीय दल ने उनके इस ‘महान अभियान’ के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द खत्म होगी कैश की कमी, नासिक में रोज छप रहे इतने 500 रुपये के नोट

संसद में विपक्ष लगातार नोटबंदी पर चर्चा के दौरान पीएम के मौजूद रहने की मांग कर रहा है, हंगामे के चलते सदन का कामकाज ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में विपक्ष को माकूल जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने संसदीय दल के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने नोटबंदी चर्चा पर वोटिंग की उठाई मांग

इससे पहले गोवा में भी पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने और काला धन पर चोट करने की उनकी कोशिशें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं हैं, बल्कि एक उपचार है जिसकी खुराक वह देश के आर्थिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पिला रहे हैं।