<strong>नई दिल्ली। </strong>पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री <a href=”http://hindi.cobrapost.com/indian-national-news-in-hindi/mamta-allegation-in-2000-notes-design/40779″>ममता बनर्जी</a> ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार(22 नवंबर) को कहा कि बंगाल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत नोटबंदी के खिलाफ ‘लोगों की बगावत’ है।
ममता ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजे केंद्र के नोटबंदी के जनविरोधी फैसले के खिलाफ एक करारा जवाब है। यह केंद्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर कोई विद्रोह नहीं, बल्कि जनता की बगावत है। भाजपा को इस जनादेश से सबक सीखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनावों में भाजपा कहीं नहीं रहेगी। क्योंकि मोदी सरकार विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है, जबकि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान यह वादा किया था।
ममता ने कहा कि पीएम मोदी अपना वादा पूरा करने में नाकाम रहे हैं, इसलिए आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। आम लोगों की मेहनत की कमाई छीनी जा रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।