इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं। अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पर भी जोरदार हमला किया। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की दुर्दशा के लिए कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।
इसके साथ ही शाह अमेरिका गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज़ कसते हुए कहा की उन्होंने कहा की फेल हुए नेता अमेरिका जाकर लेक्चर दे रहे हैं, क्योंकि देश में उनकी कोई नहीं सुन रहा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने बर्कले, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में युवा छात्रों के साथ संवाद भी किया।