क्रिसमस के मौके पर मोदी देंगे देश को ये तोहफा….. जरूर पढ़े

0
मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में सोमवार को रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने नई योजना के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं एक योजना आपको बताता हूं। भारत सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक बहुत बड़ी योजना बनाई है। 25 दिसंबर को क्रिसमस गिफ्ट की तरह होगा। 8 नवंबर से 25 तारीख तक अगर डिजिटल पेमेंट से कुछ खरीदा है तो उसका एक नंबर जनरेट होगा, इन सारे नंबरों का 25 तारीख को एक ड्रॉ निकलेगा जिसमें 15000 लोगों के खाते में 1000 रुपये जमा हो जाएंगे। यह योजना 100 दिन तक चलेगी। 30 दिसंबर को एक बड़ा लकी ड्रॉ होगा, जिसमें लाखों रुपए के ईनाम दिए जाएंगे। 14 अप्रैल को 1 करोड़ रुपए का लकी ड्रॉ होगा। जो दुकानदार मोबाइल फोन से माल बेचता है, कार्ड से पेमेंट लेता है, उसका भी ड्रॉ होगा और हर सप्‍ताह उसे हजारों रुपए के ईनाम दिए जाएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरियों के ये 10 स्लोगन देखकर किसी भी हिंदुस्तानी को गुस्सा आ जाएगा

उन्‍होंने कहा, ‘लकी ड्रॉ के लिए वही योग्‍य होगा जो 50 रुपए से ज्‍यादा खरीद करता है और 3,000 से कम की खरीदारी करता है।’ और जिस दुकानदार का साल भर का कारोबार 2 करोड़ रुपए से कम है, उसी को ईनाम मिलेगा। छोटे-छोटे लोगों को इसका फायदा होगा। भ्रष्‍टाचार और कालेबाजारी करने वालों के दिन समाप्‍त हो जाएंगे। फिर से इस देश में भ्रष्‍टाचार नहीं हो पाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना के 'चप्पलमार' सांसद रवींद्र गायकवाड़ से एयर इंडिया ने हटाया बैन