कश्मीर में फिर से स्कूल खोलने के लिए पहल करे गृह मंत्रालय: PM मोदी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल के चलते लंबे वक्त से शिक्षण संस्थानों के बंद रहने के कारण समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं और चाहते हैं कि ये जल्दी खुलें। इसके लिए ऐसा माना जाता है कि उन्होंने राज्य पुलिस से स्कूलों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि लंबे वक्त से शिक्षण संस्थान बंद होने की वजह से मोदी चिंतित हैं जो हजारों छात्रों को प्रभावित कर रहा है और वह ऐसा महसूस करते हैं कि अगर स्कूल दोबारा से खोल दिए जाते हैं तो यह कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

इसे भी पढ़िए :  नियम नहीं है कि कैलेंडर पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर लगे- खादी आयोग

उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने जल्द से जल्द कश्मीर में स्कूल और कॉलेज को दोबारा खोलने के लिए गृह मंत्रालय से रास्ते तलाशने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  काले धन रखने वालों को ऐसे घेरेगी सरकार, खानी पड़ सकती है जेल की हवा, कानून में कई बदलाव

सूत्रों ने बताया कि इसके मुताबिक ऐसा समझा जाता है कि गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर पुलिस से स्कूलों खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में स्थित शिक्षण संस्थानों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक ऐक्शन प्लान तैयार करने को कहा है।

कहा जाता है कि गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर सरकार को राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड को यह निर्देश देने के लिए राजी कर लिया है कि वह नियमित परीक्षाएं लेने के लिए 500 से ज्यादा स्कूलों को अधिसूचित करे।

इसे भी पढ़िए :  सरकारी आवासों में तय समय से अधिक रहना 40 से 55 गुना होगा महंगा

दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 नवंबर को शुरू होंगी और 28 नवंबर तक चलेंगी, जबकि बारहवीं कक्षा के इम्तिहान 14 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर तक चलेंगे। केंद्र घाटी में विभिन्न स्थानों पर 20 से ज्यादा स्कलों को जलाए जाने की घटना से भी चिंतित है।