राष्ट्रीय जेएनयू के बाद अब जाधवपुर यूनिवर्सिटी में लगे ‘आजादी’ के नारे, संघ के सेमिनार का विरोध By Cobrapost .com - April 3, 2017 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet कोलकाता की प्रसिद्ध जाधवपुर यूनिवर्सिटी में अब छात्रों दवा्रा ‘आजादी’ के विवादास्पद नारे लगाने का वीडियो सामने आया है। जाधवपुर यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र ने यहां कश्मीर, मणिपुर और नगालैंड के लिए ‘आजादी’ के नारे लगाए। ये छात्र यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग के बाहर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) द्वारा आयोजित एक सेमिनार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाइयों पर होने वाले अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया था। 27 सेकंड के इस वीडियो के शुरुआती 5 सेकंड में आवाज काफी धीमी है लेकिन ‘आजादी’ शब्द सुनाई दे रहा है। वीडियो में छात्र कह रहे है, ‘हमें चाहिए आजादी। जोर से बोलो आजादी। आगे से बोलो आजादी, पीछे से बोलो आजादी। कश्मीर मांगे आजादी, नगालैंड मांगे आजादी। तेज बोलो आजादी, जोर से बोलो आजादी।’ आजादी के नारे लगवाने वाले छात्र का नाम सुबोमोय शोम है। जेएनयू में पहली बार लगे थे आजादी के ऐसे नारे आपको बता दें पिछले साल दिल्ली के जेएनयू में भी आजादी के नारे लगे थे। लेफ्ट विंग के स्टूडेंट्स संगठन के छात्रों पर अफजल की बरसी के दौरान प्रोग्राम कर आजादी के नारे लगाने का आरोप लगे थे। कश्मीर की आजादी के अलावा भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाए गए थे। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए कन्हैया कुमार और उमर खालिद को अरेस्ट कर लिया था। इन पर देश्द्रोह का मुकदमा चल रहा है। दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार के कार्रवाई की आलोचना भी हुई थी। उस दौरान भी कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में जेएनयू के सपोर्ट में प्रदर्शन हुई थे। इसे भी पढ़िए : मोदी सरकार ने दी रक्षा और सिविल एविएशन में सौ फीसदी एफ़डीआई को मंजूरी