कुवैत पुलिस ने एक महिला को गिरफ़्तार किया है. इस महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक दूसरी महिला जो कि घर की कामवाली है, वो सातवें माले से नीचे गिर रही है.इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों में काफ़ी गुस्सा है. करीब बारह सेकेंड के इस वीडियो में कामवाली महिला सातवें माले से लटकती हुई और चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है. वो महिला चिल्ला रही है ‘मुझे पकड़ लो, मुझे पकड़’. जबकि गिरफ़्तार की गई महिला (जिसका चेहरा इस वीडियो में नहीं है) कहती हुई सुनी जा रही है ‘ओ पागल, उपर आ जाओ’.
इसी बीच महिला का हाथ छूट जाता है और वो नीचे गिर जाती है. हालांकि उस महिला को बचा लिया गया है लेकिन उसके हाथ की हड्डी टूट गई है. इस मामले की जांचकर रहे अधिकरियों ने बताया कि पीड़ित महिला दो दिन से घर में बंद थी और वो खिड़की के रास्ते बाहर जाने की कोशिश कर रही थी.
अगले पेज पर देखिए वीडियो–