‘उत्पीड़न’ के खिलाफ शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंचे CISF के 200 जवान, पढ़िए-क्या है इनकी परेशानी

0
उत्पीड़न
प्रतीकात्मक तस्वीर

बेंगलुरु के केम्पे गोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात 200 जवानों ने उत्पीड़न के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में काम करने, खराब खाने और भत्ते न मिलने को लेकर शिकायत की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इन शिकायतों से साफ है कि जवान कैसी परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जवान आतंरिक तौर पर शिकायत करने से लेकर पीएम को पत्र लिख चुके है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली का 'बॉस'कौन? आज आएगा हाईकोर्ट का फैसला

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीस साल में 344 अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने आत्महत्या की है। इनमें से 15 लोगों ने इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ही मौत को गले लगा लिया। आंकड़ों के अनुसार आत्महत्या करने वाले जवानों में से 15 फीसदी यानी 53 जवान सीआईएसएफ के थे। इसके अलावा 25 मामले ऐसे रहे हैं, जिसमें जवानों ने अपने ही सहकर्मियों की हत्या कर दी या फिर उन पर फायरिंग कर दी। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में 13 जवान सीआईएसएफ के ही थे।

इसे भी पढ़िए :  ‘प्रदूषण और अपराध के कारण दिल्ली छोड़ रहे हैं लोग’

इसके अलावा 25 मामले ऐसे रहे हैं, जिसमें जवानों ने अपने ही सहकर्मियों की हत्या कर दी या फिर उन पर फायरिंग कर दी। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में 13 जवान सीआईएसएफ के ही थे।

इसे भी पढ़िए :  दैनिक जीवन में और अधिक हास्य व व्यंग्य की जरूरत: PM मोदी