कोच्चि, बेंगलुरू। साल 2008 बेंगलुरू विस्फोट मामले में जमानत पर रिहा केरल का पीडीपी नेता अब्दुल नासिर मदनी अपनी बीमार मां को देखने के लिए एक निजी एयरलाइंस से कोच्चि पहुंचा। सुरक्षा औपचारिकताओं की वजह से उसकी रिहाई में एक दिन की देरी हुई। जिसका उसके समर्थकों ने कड़ा विरोध किया था।
मदनी के साथ कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों की एक टीम मौजूद है। आपको बता दें इससे पहले, उसे बेंगलुरू में इंडिगो एयरलाइंस ने सुरक्षा के आधार पर हवाई अड्डे पर विमान में नहीं चढ़ने दिया था। हालांकि बाद में एयरलाइंस ने उसे अनुमति दे दी।