पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई तो हुई। लेकिन ये तय नहीं हो पाया कि शहाबुद्दीन सीवान जेल में रहेंगे या फिर उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट में कल फिर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि शहाबुद्दीन तेजाब हत्याकांड में आरोपी हैं।
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड और चर्चित तेजाब कांड समेत दो दर्जन संगीन अपराधों के आरोपी राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन फिलहाल सीवान जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर दोनों पक्षों की दलील सुना है और अब फैसला सुना सकता है। इस फैसले का सबको बेसब्री से इंतजार है कि शहाबुद्दीन अब बिहार के जेल में रहेंगे या तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाएंगे?
इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि जिस तरफ पप्पू यादव को बिहार की जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में ट्रांसफर किया गया था और मामले की सुनवाई बिहार में ही हो रही थी उसी तरह शहाबुद्दीन को बिहार से तिहाड़ जेल ट्रांसफर कर मामले की सुनवाई बिहार में ही की जा सकती है। अगर जरूरत होगी हो शहाबुद्दीन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जा सकता है।
शहाबुद्दीन के जेल व उनके मुकदमों के ट्रांसफर की बाबत बिहार सरकार ने अपनी अनापत्ति कोर्ट को दे दी है। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने भी इस बाबत अपनी अनापत्ति दर्ज कर दी है। हालांकि, शहाबुद्दीन के वकील ने इसका विरोध किया है।
सिवान की जेल में बंद राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने खुद के जेल ट्रांसफर मामले का विरोध करते हुए कहा कि उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे जेल में रह कर मामले को प्रभावित कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो क्या राज्य में कानून और जेल व्यवस्था फेल हो गई है।