घूस लेते हुए गिरफ्तार किए गए IAS अफसर बंसल को मिली बेल

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने मंगलवार(30 अगस्त) को भष्टाचार के एक मामले में कारपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल की नियमित जमानत मंजूर की। बंसल के घर पिछले महीने सीबीआई के छापे के बाद उनकी पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश गुरदीप सिंह ने आरोपी को एक लाख रूपये के निजी मुचलके तथा इतनी ही राशि का जमानती देने पर जमानत मंजूर की।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर घाटी में तीसरे दिन भी कर्फ्यू से राहत

बंसल को 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अदालत ने उनकी पत्नी और बेटी की मौत के बाद अंतरिम जमानत दी थी। उन्होंने 22 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें दो सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

इसे भी पढ़िए :  सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पार्टी से बर्खास्त

जमानत मांगते हुए बंसल के वकील ने कहा था कि आरोपी ने अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान सहयोग किया और उन्हें हिरासत में रखने से कोई हित पूरा नहीं होगा। बंसल को एक प्रमुख फार्मा कंपनी से कथित रूप से रिश्वत लेने पर 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  खट्टर से खफ़ा खेमका, कहा करप्शन खत्म करने को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं