दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 272 सीटों के लिए पर्चा भरने का आज आखिरी दिन है। नामांकन शाम 6 बजे तक भरे जा सकते हैं। पहले दोपहर 3 बजे तक का समय था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। माना जा रहा है कि इस दौरान भीड़ ज्यादा हो सकती है।
ऐसे में जहां बीजेपी ने अभी तक दूसरी लिस्ट जारी नहीं की है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी देर रात आखिरी लिस्ट जारी की है। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए थे, लेकिन तीनों दलों में टिकटों को लेकर सिरफुटोव्वल देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी ने टिकटों को लेकर असंतोष से ही बचने के लिए ऐन वक्त तक कल दूसरी और आखिरी लिस्ट जारी नहीं की। कांग्रेस ने भी इसी के चलते बेहद देर से रात को लिस्ट जारी की।
बीजेपी ने रविवार देर रात 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिनमें 3 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया। बीजेपी ने उत्तरी एमसीडी की 67, दक्षिणी की 58 और पूर्वी की 35 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। अभी 112 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है।
बीजेपी ने अपने सभी पुराने पार्षदों के टिकट काट दिए हैं, जबकि 5 सीटें अकाली दल और 1 सीट रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को भी दी हैं। अकाली दल और लोजपा को जो सीटें दी गई हैं, वहां उम्मीदवार तो इन पार्टियों के होंगे, लेकिन वे बीजेपी के चुनाव निशान पर ही चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली निर्वाचन आयोग ने सोमवार 3 अप्रैल को आखिरी तिथि के दिन नामांकन दाखिल करने के लिए समय तीन घंटे बढ़ा दिया है। नामांकन पत्र सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया पहले अपराह्न 3 बजे समाप्त होनी तय थी।