उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो रहा है या नहीं आज इस बात का फैसला हो जाएगा। समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुताबिक गठबंधन नहीं हो रहा, जबकि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि आज इस पर स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। दरअसल मामला सीटों को लेकर फंसे हुआ है। सपा नेता नरेश अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस ज्यादा सीटें मांग रही थी और अखिलेश उतनी सीटें देनें को तैयार नहीं थे।
आपको बता दें कि शनिवार को दिनभर की ऊहापोह के बाद देर शाम सोनिया गांधी ने अखिलेश को फोन किया। कहा जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी भी कोशिशें करते रहे। सोनिया की दखल से अलायंस की संभावना को फिर बल मिला है। माना जा रहा है कि कांग्रेस 100 से 120 सीटों पर मान सकती है।
गठबंधन को लेकर जारी सन्देह के बीच कल कांग्रेस ने अपनी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक कर इस बारे में अपने रूख का संकेत दिया है। इस बैठक में राज्य के पहले दो चरणों के लिए 140 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। बहरहाल, गठबंधन की संभावना को बरकरार रखते हुए कांग्रेस ने इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
कांग्रेस नेता और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा, ”गठबंधन पर आगे क्या होगा ये देखना पड़ेगा। आपको रविवार सुबह पता चल जाएगा, जब घोषणा की जाएगी।” वहीं यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने दावा किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों में चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सपा के साथ प्रस्तावित गठबंधन को लेकर सन्देह बरकरार रखते हुए राजबब्बर ने कहा कि बातचीत में कोई अड़चन नहीं है।